COVID-19 Vaccine Sputnik-V: India को मिला तीसरा टीका, जानिए इसके बारे में सबकुछ | वनइंडिया हिंदी

2021-04-13 1,526

Russia's Sputnik V has been deemed to be safe, and works in a way similar to the Oxford-AstraZeneca jab which is being made in India as Covishield. Sputnik V gives around 92% protection against Covid-19, late stage trial results published in The Lancet reveal.

कोविड-19 को लेकर गठित एक्सपर्ट कमिटी की अनुशंसा के बाद DCGI ने भी कुछ शर्तों के साथ रूस के स्पूतनिक-V टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही देश में तीसरे कोरोना टीके की उपलब्धता का रास्ता साफ हो गया है. इसके साथ ही भारत के पास अब कोरोना के तीन वैक्सीन उपलब्ध हो गए हैं. जिसमें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन, सीरम का कोविशिल्ड भी शामिल है. ऐसे में सवाल उठता है कि स्पूतनिक-V, कोवैक्सीन और कोविशील्ड से कितना अलग है, कितना असरकारक है और कितना बेहतर है.

#CoronaVaccine #Sputnik-V #OneindiaHindi

Videos similaires